लोक सभा आम निर्वाचन ,2024 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारियां मुकम्मल की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार: लोक सभा आम निर्वाचन ,2024 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारियां मुकम्मल की गई है।आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिले को उपलब्ध कराए गए अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की ब्रीफिंग जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई। उन्हें लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की गई। ब्रीफिंग में अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन में आपकी अहम भूमिका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीतामढ़ी में भी आप पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी को भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से मतदान कराना है।उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर के बारे में बताया गया। डीएम ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा चुनाव को संपन्न कराने में एवं सुरक्षा व्यवस्था संभालने के दृष्टिगत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि आप पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान जिला अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इनके बेहतर अकोमोडेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं स- समय उपलब्ध हो। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा फोर्स को आदर्श आचार संहिता के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है, के बारे में जानकारी दी गई साथ ही मतदान दिवस के दिन क्या करना है क्या नहीं करना है से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग में विधि व्यवस्था के नोडल अधिकारी,उप निर्वाचन अधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी उपस्थित थे।