राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पुणे शहर की तरफ से कैन्टोमेन्ट बोर्ड में मात्र एक ही टिकाकरण केन्द्र को देखते हुए मुख्यकार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पणे : पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक निवेदन पुणे कैंटोमेंन्ट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार को एक ज्ञापन के द्वारा अनुरोध किया गया है।कि पुणे कैंन्टोमेन्ट बोर्ड में सिर्फ एक ही टीकाकरण केंन्द्र है। जिससे वहां पर भारी भीड होती है।इस लिए भारी भीड होने की वजह से कोरोना महामारी का प्रकोप बढने को लेकर इशारा करता अर्थात महामारी को आमंत्रित करने जैसा दिखाई देता है।
इससे बचने के लिए हमारे पास कुछ सुझाव है। इस विकल्प से महामारी से निपटने का आसान तरीका है।
१) लसी टीकाकरण केन्द्र कोविड केयर सेंटर से काफी दूर होना चाहिए
२) जिला कलेक्टर कार्यालय से टीकाकरण की दोगुना खुराक मंगाई जानी चाहिए।
३)लसी टीकाकरण केन्द्र में पहिला खुराक विभाग और दूसरा लसी टीकारण विभाग स्वतंत्रत अलग अलग होने चाहिए।
४) बुजुर्गों और विकलांगों को लसी टीकाकरण विभाग स्वतंत्रत होने चाहिए
५) लसी टीकाकरण में होने वाली गड़बड़ी और वसूलेवाजी तुरंत बंद होनी चाहिए
६) टीकाकरण के समय पुलिस सुरक्षा वल तैनात होना चाहिए।
७) लसी टीकाकरण केन्द्र पर आने जाने वालों को बैडने की व्यवस्था होनी चाहिए।
पुणे शहर कांग्रेस पार्टी के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत दादा जगताप ने एक पत्र देकर निवेदन किया है। पुणे कैंन्टोमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार को कहा है कि आप इस समस्या पर तत्काल ध्यान दें। जिससे आम जनता की कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए आम जनता के हित में आप निर्णय लें।आपको पुणे शहर कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्थायी समर्थन मिलता रहा है। हमें आपका सहयोग अपेक्षित है। और उस समय प्रमुख उपस्थिति
आनंद सवाणे (अध्यक्ष पुणे कैंटोमेंन्ट विधानसभा मतदार संघ),
महेश हांडे (अध्यक्ष युवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पुणे शहर),
विशाल मोरे (अध्यक्ष छात्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पुणे शहर),बबलू रॉयल,दिनेश परदेशी,नीलेश कणसे,
दिनेश अर्धाळकरी