जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में भू अर्जन से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार: जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में भू अर्जन से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई। उन्होंने भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए हर जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने भू अर्जन सहित और संबंधित अधिकारियों को भूअर्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने की सख्त हिदायत दी। इसके पूर्व बैठक में जिला अंतर्गत संचालित सभी भूअर्जन कार्यों तथा वृहत परियोजनाओं में कार्य की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्ता पूर्ण करने हेतु कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
बैठक में NH- 527C के अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं के समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त इंडो नेपाल बॉर्डर में विभिन्न अंचलों में पथ निर्माण में उत्पन्न व्यवधान के निष्पादन के दिशा में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त झीम-जमूरा तटबंध निर्माण, रातों नदी बाढ़ प्रबंधन योजना, चंदौली घाट पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ निर्माण, मेहसौल आर ओ बी एवं पहुंच पथ निर्माण, मोतिहारी- सीतामढ़ी भाया शिवहर नई रेल लाइन इत्यादि परियोजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बैठक में जिला भूअर्जन
पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ विभिन्न तकनीकी विभागों के अभियंता गण उपस्थित थे।