अन्न छत्र का आज चौथे दिवस स्कोर्स मामादेवी चौक,सेंट पैट्रिक चर्च परिसर में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन वितरण
विशाल समाचार टीम पुणे
पुणे: पुणे कॅन्टोंमेंन्ट विधानसभा मतदार संघ अध्यक्ष आनंद सवाणे की तरफ से पुणे शहर के परिसर सभी प्रभाग में, स्कोर्स मामादेवी चौक, पैट्रिक चर्च परिसर में जरूरतमंद लोगों को अन्न छत्र ,भोजन
वितरण किया गया
कोरोना महामारी को देखते हुए यह भोजन जीव रक्षंक रोज मुफ्त में किया यह जाता है अन्न छत्र व्यवस्था 31 मई तक पुणे शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की है ।यह अन्नछत्र का चौथा दिवस शुरू है। अन्नदान स्कोर्स मामादेवी चौक,सेंट पैट्रिक चर्च परिसर की बस्ती में रहने वाले लोगों को पुणे कॅन्टोंमेन्ट बोर्ड के ब्लांक अध्यक्ष जयकुमार राघवाचार्य,चिटणीस सायमन अण्णा अॅथोनी के सहयोग से
उनके सहकारी कार्यकर्ताओं ने किया था।
भोजन जरूरतमंद महिलाओं एव पुरूषों और बच्चो को अन्न छत्र भोजन वितरण किया गया है। दिन -प्रतिदिन अन्न छत्र भोजन मुफ्त वितरण कराने का कार्य की जानकारी कैंटोमेंन्ट विधानसभा के अध्यक्ष आनंद सवाणे ने दी है। सवाणे ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोविड विघ्नहर्ता के रूप में कार्य कर रहे कार्यकर्ता हैं.जो कि गोर गरीब जरूरतमंद लोगों की परिसर में पहुंच कर उन तक यह मदत पहुंचा रहे।