सीतामढ़ी में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: सीतामढ़ी जिले के विभिन्न परियोजनाओं में 7 जुन को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 4-6 महीनों की सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आवश्यक खान-पान, आराम तथा समय-समय पर प्रसव पूर्व जांच एवं देखभाल तथा संस्थागत प्रसव के महत्व के साथ साथ परिवार नियोजन इत्यादि पर परामर्श दिया गया। गर्भवती महिलाओं को 4 एएनसी जांच, 180 आयरन फोलिक एसिड गोलियां तथा 360 कैल्सियम की गोलियां के सेवन के महत्व पर जागरूक किया गया। सुरक्षित संस्थागत प्रसव बढ़ाने, मातृ मृत्यु अनुपात तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में गोदभराई कार्यक्रम काफी मददगार साबित हो सकता है। इस दौरान डुमरा, रीगा, सुप्पी तथा मेजरगंज प्रखंड के 5 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा गोदभराई कार्यक्रम का अवलोकन किया गया । इस दौरान फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद तथा रोहित कुमार द्वारा कार्यक्रम के अवलोकन के दौरान सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली निः शुल्क सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की कमियों को दुरुस्त करने को लेकर सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं से विस्तृत चर्चा की गई तथा वरीय पदाधिकारी को आवश्यक सुझाव साझा किया गया। विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, जीविका समूह के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया गया।