उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में आज तकनीकी विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक आहूत की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में आज तकनीकी विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, पुल निर्माण,पथ निर्माण,बुडको, ब्रेडा,आर डब्लू डी, एन एच, पी एच ई डी,भवन प्रमंडल, विद्युत, एल ई ओ तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित विभाग कार्य की गुणवत्ता हर हाल में मेंटेन रखें साथ ही कार्य तय विशिष्टियों के अनुरूप हो। विभिन्न विभागों द्वारा सड़क एवं ब्रिज निर्माण से संबंधित योजनाओं की अद्धतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में उक्त विभागों से संबंधित परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता, भूअर्जन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भूअर्जन के कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र हो सके। उन्होंने समाहरणालय परिसर एवं मर्यादा पथ की साफ सफाई का निर्देश दिया। समाहरणालय के रंग रोगन एवं साफ सफाई को लेकर भवन निर्माण को सख्त निर्देश दिए गए।वही, बढ़ते तापमान के कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेय जल की समस्या के निराकरण की दिशा में पी एच ई डी को सख्त निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा चापाकल की संख्या, खराब एवं मरम्मती किए गए चापाकलो की संख्या, इत्यादि से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। आम लोगों के लिए पेय जल की उपलब्धता की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। विद्युत विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि बढ़ते तापमान एवं प्रचंड गर्मी को देखते हुए विद्युत के निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित हो। बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी तकनीकी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।