प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी के अध्यक्षता में परसौनी प्रखण्ड में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान से पूर्व GPPFT के गठन को लेकर सभी मुखियागण, पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक का बैठक पीरामल टीम के साथ किया
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी के अध्यक्षता में परसौनी प्रखण्ड में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान से पूर्व GPPFT के गठन को लेकर सभी मुखियागण, पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक का बैठक पीरामल टीम के साथ किया गया। इस बैठक में पीरामल टीम के द्वारा GPDP के सभी थीम और उसके चयन को लेकर विस्तृत रूप से बताया गया l पंचायतों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंचायत स्तरीय सभी विभागों (स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, स्थानीय एनजीओ, सभी वार्ड सदस्य, स्वक्षता दूत, व अन्य) सभी विभागों के साथ बैठक कर GPPFT का गठन करने की बात की गई।
इस फोरम के द्वारा पंचायत के सतत विकास हेतु चल रही सभी योजनाओं का संचालन और निगरानी की जाएगी, जिससे चल रहे विकास कार्यों को गति भी मिलेगी और पंचायत का सर्वांगीण विकास भी हो सकेगा।
बैठक के दौरान पीरामल फाऊंडेशन के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि GPPFT के गठन के बाद सरकार द्वारा गांव स्तर पर चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं (एनीमिया जांच, स्वास्थ्य पोषण और अन्य चीजों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम) जीरो ड्रॉप आउट पंचायत ), इन सभी योजनाओं को भी जन समुदाय से जोड़ा जा सकेगा। सभी उपस्थित मुखियागण के द्वारा अपने – अपने पंचायतों में GPPFT के गठन पर सहमति बनी। इस बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी श्री अभिनय गिरी , सभी मुखियागण के साथ पीरामल टीम से जिला लीड श्री प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड श्री रोहित कुमार वा श्री दुर्गा प्रसाद उपस्थित रहे।