मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का कमिश्नर और आईजी ने लिया जायजा
रीवा विशाल समाचार:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 जून को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री रीवा में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लक्ष्मण बाग मंदिर परिसर बावड़ी की साफ-सफाई तथा बिछिया नदी के घाटी के साफ-सफाई में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव मंदिर परिसर में आयोजित जनसंवाद सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल से शासकीय वायुयान से एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट रीवा से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर पुलिस परेड मैदान रीवा पहुंचेंगे। यहाँ से मुख्यमंत्री डॉ यादव मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड तथा पुलिस महानिरीक्षक एमएस सिकरवार ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर श्री डाड तथा आईजी श्री सिकरवार ने एयरपोर्ट, पुलिस परेड मैदान तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा विवेक लाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
।