इटावा

जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई

जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा तथा योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दसम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा तथा इसकी थीम ‘हर घर-आंगन योग’ है। उन्होंने कहा कि आमजन को योग अपनाने के लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परंपरागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से 21 जून को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह 15 जून से प्रारंभ होकर 21 जून तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए साफ सफाई, पेयजल, पार्किंग आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप पर व वेबसाइट यूपी आयुष सोसायटी डॉट कॉम पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 21 जून को योग दिवस नुमाइश पंडाल में मनाया जाएगा साथी साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया की योग दिवस का कार्यक्रम प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर कराया जाएगा वहां पर योगा ट्रेनर की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीता राम, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ,जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी , आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button