उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती Re-Exam को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती Re-Exam को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ी खबर सामने आई है. यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने वाली है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ी खबर सामने आई है. यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित कराने की तैयारी कर रही है.

भर्ती बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट

 

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड 60,244  सिपाहियों की भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में जुट गया है. दोबारा परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के  एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से ये रिपोर्ट जिलों के कोषागारों के सुरक्षा इंतजामों के संबंध में मांगी है.  भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि जिले के कोषागार परिसर परीक्षा सामग्री को रखवाने के लिए सुरक्षित हैं या नहीं.

 

पूछे गए ये सवाल

 

भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से  रिपोर्ट में जो जानकारी मांगी गई है उसमें कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. जैसे, कोषागारों में डबल लॉक सिस्टम की व्यवस्था है या नहीं ,अगर है तो दोनों लॉक की चाबियां अलग-अलग अफसरों के पास होनी चाहिए.  कोषागार के दरवाजे और पूरे कॉरिडोर को कवर करने वाले सीसीटीवी कमरे हैं या नहीं. कैमरे के डीवीआर, हार्ड डिस्क किस किस्म के हैं रिपोर्ट में यह भी जानकारी मांगी गई है. साथ ही कोषागार में तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी रोस्टर, लॉग बुक और अग्नि सुरक्षा के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं.

 

रिपोर्ट के बाद शुरु होगी प्रक्रिया

 

भर्ती बोर्ड ने कोषागार में कितने एंट्री ,एग्जिट प्वाइंट है ,कितनी खिड़कियां हैं इसको लेकर भी भर्ती बोर्ड ने जिला कप्तानों से भी रिपोर्ट मांगी है. जिलों के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट मिलने के बाद भर्ती बोर्ड अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा. वहीं बोर्ड की दूसरी विंग परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की तलाश  में जुटी है. बता दें कि फरवरी में इसी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हुआ था जिसके बाद योगी सरकार ने भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था. अब पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है.

बता दें कि इस साल फरवरी में आयोजित  उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था. सिपाही भर्ती एग्जाम के बाद पेपर लीक का दावा किया गया था. बता दें कि छात्रों ने दावा किया था कि परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद ही उनके मोबाइल में पूरा पेपर था. पेपर के साथ ऑसर भी थे. इसको लेकर भी पुलिस भर्ती बोर्ड ने छात्रों से साक्ष्य मांगे थे, जिसके बाद सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर भी रद्द कर दिया था. इस मामले की जांच भी एसटीएफ के पास है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button