कुलगुरू ने किया योग प्रदर्शनी का शुभारंभ
रीवा अनिल सिंह संवाददाता: केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा योग चेतना केंद्र अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो.राजकुमार आचार्य ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अतुल पांडे तथा प्रो. श्रीकांत मिश्रा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने योग की महत्व के बारे में बताते हुए कहा की भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। आज के परिवेश में स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। आने वाले समय में योग स्वस्थ रहने के लिए अनिवार्य है योग को जीवन में अपनाये तथा स्वस्थ रहें। प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार ने कहा की भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा चित्र प्रदर्शनी लोगों को यह संदेश देती है कि स्वस्थ जीवन के लिए योग कितना जरूरी है। योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वस्थ रहने के लिए इसको अपना ही पड़ेगा। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार मंडल एवं केंद्र के जिला युवा अधिकारी कुलदीप सिंह ने किया। क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार मंडल ने योग पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो.आर्यन पटेल, प्रो. आरके कटारे, प्रो.दिनेश कुशवाहा, प्रो.सक्सेना, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेल, डॉ अनुराग मिश्रा, डॉ. कमलेश गौतम डॉ.अर्पणा सिंह, डॉ. अंशु रानी, डॉ.सुभाष चंद्र ,डॉ निर्भय तथा सभी विभागों पर अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर योग चेतना केंद्र में योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।