विश्वविद्यालय स्टेडियम में योगाभ्यास करके मनाया गया विश्व योग दिवस
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम परिसर रीवा में आयोजित किया गया। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो रीवा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के योग चेतना केंद्र एवं शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. सुरेंद्र सिंह ने की। योग प्रशिक्षक श्री राजेश सिंह एवं डॉ. एलपी सिंह ने आचार्यों तथा विद्यार्थियों को सामूहिक योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास में विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक रीवा जिला क्रिकेट संघ के कोच एवं क्रिकेट खिलाड़ी, कबड्डी कोच एवं कबड्डी खिलाड़ी, विश्वविद्यालय स्टेडियम में संचालित सभी प्रशिक्षक खिलाड़ियों तथा विभिन्न महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत भारत सरकार केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम संचालन एवं संपादन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो.राम भूषण मिश्रा ने किया।