जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षा में आहूत की गई
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षा में आहूत की गई। जिसमें पण्डित दीन दयाल उपाध्याय किसान सम्मृद्धि योजना अन्तर्गत कुल 18 परियोजनाओं का अनुमोदन प्रदान किया गया एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रॉप भोर क्राप हेतु कुल 54 लघु खेत तालाव का लक्ष्य मिला है जिसके सापेक्ष 49 की बुकिंग हो चुकी है। नकसा योजना अन्तर्गत आर. ए. डी. घटक में दो परियोजनाओं का अनुमोदन समिति द्वारा प्रदान किया गया है मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने नदियों के हेराफेरी एवं सुदृढीकरण पर ध्यान आकर्षित करते हुए अन्य विभागो के समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया एवं योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिये। खेत तालाब योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषक स्वयं या कार्यालय आकर पंजीकरण कर सकते है। लघु आकार का तालाब जिसका आकार 22X20X3 मीटर हेतु कुल लागत 105000 का 50% अनुदान (52500 रुपये) देय होगा तथा उधान विभाग द्वारा अनुदान पर स्प्रिंकलर सेट लेना अनिवार्य होगा । उन्होंने कहा कि क्रिटिकल ब्लॉक पर खेत तालाब बनाए जाएं साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना के बारे में जागरूक किया जाए एवं उन्हें योजनाओं का लाभ भी दिया जाए।
बैठक के दौरान डीडी कृषि आरएन सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा,परियोजना निदेशक, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं किसान भाई आदि उपस्थित रहे।