भारतीय शुटींग चयन टीम जांच के लिए अथर्वसिंग भदोरिया पात्र ,दिल्ली में जुलाई में होगा चयन
पुणे: २२ वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शुटिंग चॅपियनशिप प्रतियोगिता में ध्रुव ग्लोबल स्कूल के छात्र अथर्वसिंग भदोरियाने सर्वोत्कृष्ट रोमांचकारी खेल प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम चयन जांच के लिए पात्र बने है. दिल्ली में जुलाई माह में भारतीय टीम का चयन जांच होने वाला है. अथर्वसिंग भदोरियाने भारतीय टीम में क्वालीफिकेशन के लिए ५५५/६०० अंक हासिल किए है.
२२ वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शुटिंग चॅपियनशिप प्रतियोगिता हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में संपन्न हुई. एअर पिस्टल पुरुष category मे देश भर के २ हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे. इसमें निशानेबाज अथर्वसिंग ने प्रभावशाली शुरूआत करते हुए ५५५ अंक हासिल किए थे. इस भारतीय टीम की चयन जांच मे ध्रुव ग्लोबल स्कूलके दो छात्र सहभागी होगे। इस सफलता के लिए ध्रुव ग्लोबल स्कूलके संचालक यश मालपाणी और प्रिन्सीपल संगीता राऊतजी ने शुभकामनाएं दी. उन्हें खेल के लिए शिक्षक अश्विनी गुंजाल, सोनाली परेराव आणि संध्या फरताडे प्रशिक्षण दे रहे है.