Delhi

कलेक्टर ने सरे राह मारा शख्स को थप्पड़ और सड़क पर दे मारा मोबाईल, अब हुई ये कार्रवाई

कलेक्टर ने सरेआम मारा शख्स को थप्पड़ और सडक पर दे मारा मोबाइल,अब हुई ये कार्रवाई

दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. इस वारदात के बाद प्रशासनिक अमले पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल यहां एक कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया साथ ही उसका फोन भी तोड़ दिया. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. यहां तक कि इस मामले में खुद मुख्यमंत्री को दखल देना पड़ा.
इस केस में कलेक्टर के माफी मांगने के बावजूद उनकी छुट्टी कर दी गई है. मुख्यमंत्री के दखल के बाद सीएमओ (CMO) की ओर से जारी आदेश में आईएएस गौरव कुमार सिंह (IAS Gaurav Kumar Singh) को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर बनाने की जानकारी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा (Ranveer Sharma) ने अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर लॉकडाउन के दौरान ऐसी हरकत कर दी, जिससे उनकी हर जगह आलोचना हो रही है. दरअसल कलेक्टर रणवीर शर्मा ने एक बच्चे को पहले तो थप्पड़ जड़ दिया और उसका मोबाइल फोन भी सड़क पर दे मारा.
इस वारदात की जानकारी जब आला अफसरों तक पहुंची तो कलेक्टर साहब को माफी मांगनी पड़ी. लेकिन उससे भी काम नहीं बना. चंद घंटों के भीतर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. राज्य के सीएम ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button