सरकार न अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी लेती है न बार्डर की और न ही कोरोना से मौतों की
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार के उन नेताओं में से एक हैं। जो अक्सर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं।
एक बार फिर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने मोदी सरकार की कोरोना महासंकट के दौरान नैतिक जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े किए हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत की गिर रही अर्थव्यवस्था, एलएसी पर चीनी सेना द्वारा घुसपैठ किए जाने के साथ साथ कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों लिया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है कि साल 2016 के बाद किसी ने भी देश की गिर रही अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं ली है। ना ही किसी ने 1993 में एलएसी को लेकर हुए समझौते का उल्लंघन होने से रोकने, भारतीय सीमा में चीन द्वारा घेराव किए जाने से रोक पाने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी ली है।’
ना ही किसी ने कोरोना संक्रमण के दूसरे वेरिएंट से निपटने के लिए बनाई जाने वाली बचाव योजनाएं ना तैयार की जाने की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर भाजपा नेता ऐसा काम कर चुके हैं।
यहां तक कि सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा आईटी सेल पर उन्हें जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप भी लगाया था।
आपको बता दें कि भारत में फैली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर तो लगातार की बनी हुई है। अब उनकी अपनी पार्टी के नेता भी सरकार के कुप्रबंधन पर सवाल उठाने लगे हैं।
दरअसल इस जानलेवा संक्रमण की वजह से भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का भी निधन हो गया है। जिसके बाद हम भाजपा नेताओं के परिवारों द्वारा मोदी सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।