जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा पुपरी अनुमंडल अंतर्गत सुरसंड प्रखंड का औचक निरीक्षण किया गया
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा पुपरी अनुमंडल अंतर्गत सुरसंड प्रखंड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजी के जांच के क्रम में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने एवं एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। जेई मनरेगा, एक कार्यपालक सहायक, दो भी०ई०डब्लू,प्रखंड समन्वयक पोषण मिशन,एक लेडी सुपरवाइजर इत्यादि के अनुपस्थित नही रहने के कारण उनका वेतन काटने का निर्देश दिया गया।उन्होंने सभी कर्मी एवं संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय अवधि में ड्रेस कोर्ड में आने का निर्देश दिया।साथ ही ससमय कार्यालय आने का भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर की जांच की जहां प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के अंदर निष्पादन का निर्देश दिए गए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर कड़ी कारवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार लाए एवं पूरे मनोयोग के साथ कार्य करते हुए आम जनता के हित के मद्देनजर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड परिसर में आए आम जनता से से भी मिले ,उनकी बात सुनी एवं उनके समस्याओं के शीघ्र निराकरण का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।जिलाधिकारी ने शख्त निर्देश दिया कि प्रखंड परिसर में विचौलियों पर नजर रखे।उक्त निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, मो0 इश्तियाक जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री कमल सिंह ,बीडीओ सीओ सुरसंड तथा अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।