सीतामढ़ी सदर अनुमंडल अंतर्गत डुमरा प्रखंड परिसर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना एवं संचालन के कार्यों को लेकर जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा फीता काटकर का शुभारंभ किया गया
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: सीतामढ़ी सदर अनुमंडल अंतर्गत डुमरा प्रखंड परिसर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना एवं संचालन के कार्यों को लेकर जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा फीता काटकर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उक्त प्रसंस्करण इकाई में लगे यंत्रों का निरीक्षण किया एवं यंत्र द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण में राज्य के सभी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन द्वारा चरणबद्ध तरीके से संपूर्ण स्वच्छ बनाया जाना लक्षित है । इस क्रम में प्रखंड स्तर पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना किया जाना है जिसके द्वारा ग्राम पंचायत एवं अन्य स्रोतों से संग्रहित प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रसंस्करण के उपरांत अंतिम रूपरेखा से निपटारा किया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मनन राम, निदेशक डीआरडीए निशिकांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरा अमरेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख के साथ जिला समन्वयक जिला सलाहकार एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।