जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण 5 जुलाई को
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार एवं कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने जिले के चिकित्सा विभाग, सीएमओ, सीईओ एवं प्रबंधक निजी स्वास्थ्य संस्थाएँ ( डाटा इंट्री आपरेटर) को दोपहर 12 बजे से आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थिति के निर्देश दिये हैं।
जिला रजिस्ट्रार एवं संयुक्त संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य को सुगम बनाने के उद्देश्य से पोर्टल लांच किया गया है। तत्संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले के संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व डाटा इंट्री आपरेटर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।