कलेक्टर ने रानी तालाब का किया औचक निरीक्षण
रानी तालाब एवं परिसर की सुंदरता व स्वच्छता बनाये रखने के दिये निर्देश
रीवा अनिल सिंह संवाददाता:कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रानी तालाब का औचक निरीक्षण करते हुए तालाब एवं परिसर की सुंदरता व स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने रानी तालाब के पाथ वे के कटाव को रोकने की व्यवस्था करने तथा खाली पड़ी भूमि में वृक्षारोपण किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने रानी तालाब परिसर में उखड़ी टाइल्स एवं जालियों को पुन: लगाने तथा पूर्व की निर्मित खण्डर दूकानों को हटाकर समतल कराते हुए पेवर ब्लाक लगाने के निर्देश दिये ताकि उस स्थान का उपयोग भण्डारे आदि के लिये किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि रानी तालाब मंदिर आस्था का केन्द्र है तथा तालाब व इसका परिसर आकर्षण का केन्द्र है अत: इसकी साफ-सफाई व व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के प्रयास होने चाहिए ताकि यह अपने स्वरूप को बनाये रख सके। उन्होंने रानी तालाब मंदिर के बाहर अस्थाई प्रसाद की दूकानों के स्थान पर स्थायी दूकानें निर्माण के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने स्पष्ट लौर पर निर्देशित किया कि अवांछित तत्वों का प्रवेश रोकने की व्यवस्थायें दुरूस्त करें ताकि यहां की परिसम्पत्तियों को नुकसान न हो। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कचरे का उठाव दिन में दो बार करायें तथा मंदिर एवं संपूर्ण परिसर की अच्छे ढंग से सफाई हो। भ्रमण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कार्यपालन यंत्री नगर निगम राजेश सिंह, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।