रीवा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संभाग में 11 लाख 25 हजार परिवार हुए लाभान्वित

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संभाग में 11 लाख 25 हजार परिवार हुए लाभान्वित

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता:पात्र परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लागू की गई है। इस योजना के प्रथम चरण तथा दूसरे चरण का कार्य पूरा होने के बाद रीवा संभाग में 11 लाख 25 हजार 168 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। योजना के तीसरे चरण में पात्र परिवारों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उनके ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। अब तक तीसरे चरण में संभाग में 59 हजार 157 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके हैं।

 

इस संबंध में प्रभारी आपूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले ने बताया कि उज्ज्वला योजना से रीवा तथा मऊगंज जिले में छ: लाख 52 हजार 811 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से दो लाख 84 हजार 543 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। तीसरे चरण में अब तक 22 हजार 114 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। सतना तथा मैहर जिले में पाँच लाख 78 हजार 370 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से चार लाख 91 हजार 266 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। तीसरे चरण में अब तक 10 हजार 726 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। सीधी जिले में दो लाख 88 हजार 94 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से एक लाख 75 हजार 884 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। तीसरे चरण में अब तक 15 हजार 354 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। सिंगरौली जिले में दो लाख 86 हजार 538 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से एक लाख 73 हजार 475 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। तीसरे चरण में अब तक 10 हजार 963 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए

हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button