बॉडी बिल्डिंग और बॉक्सिंग में इटावा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा ।जनपद फतेहगढ़ में सम्पन्न हुई
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जनपद इटावा बॉडी बिल्डिंग और बॉक्सिंग में इटावा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा ।जनपद फतेहगढ़ में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में छाये रहे इटावा के खिलाड़ी ।
जनपद फतेहगढ़ में कानपुर जोन के 09 जनपदों से 160 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इन जनपदों में जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, झाँसी, जालौन, कन्नौज, औरैया, फतेहगढ़ और जनपद इटावा के पुरूष और महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, कुश्ती एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।*
दिनांक 10.07.2024 से दिनांक 12.07.2024 तक जनपद फतेहगढ़ में अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें जनपद इटावा से विभिन्न खेलों के लिये कुल 15 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में जनपद इटावा के खिलाड़ी छाये रहे और विभिन्न खेलों में पदक प्राप्त कर इटावा का नाम रोशन किया गया ।
इन खेलों में जनपद इटावा से अभय शुक्ला द्वारा बॉडी बिल्डिंग की 80 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया एवं कुश्ती के 79-86 किलोग्राम भार में सिल्वर पदक प्राप्त किया गया तथा आर्म रेसलिंग की 80 किलोग्राम भार में सिल्वर पदक प्राप्त किया गया ।
शुभम सारन द्वारा 75 किलोग्राम भार में कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया एवं 75 किलोग्राम भाग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया गया तथा बॉक्सिंग में रजत एवं आर्म रेसलिंग में कास्य पदक प्राप्त किया गया ।
इसी क्रम में रविन्द्र चौधरी द्वारा 86-91 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया तथा आरक्षी सौरभ चौधरी द्वारा 75-80 किलोग्राम भार में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया । इसी प्रकार जनपद इटावा को विभिन्न भार एवं प्रतियोगिताओं में कुल 35 पदक प्राप्त किये गये ।
सभी जनपदों के खिलाड़ियो द्वारा प्राप्त किये गये पदक के अनुसार अंको का वर्गीकरण करते हुये बॉडी बिल्डिंग एवं बॉक्सिंग में चल वैजयंती प्राप्त की गयी ।इस तरह टीम के खिलाडियों द्वारा 02 वैजयंती भी प्राप्त की गयी ।