FOLLOW TRAFFIC RULES TRAFFIC POLICE
AWARENESS TO NOT DRIVE CHILDREN VEHICLE
विशालFOLLOW TRAFFIC RULES TRAFFIC POLICE
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रभारी ट्रैफिक पुलिस इटावा को 18 वर्ष से कम बच्चों को यातायात के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के सम्बन्ध में संत विवेकानन्द कालेज में किया गया सम्मानित ।
उनके द्वारा सभी को जागरूक करते हुये यह कहा गया कि कोई भी अभिभावक अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के दो पहिया व चार पहिया वाहन न चलाने दें ।
सजा/जुर्माना
1. 25,000/- रूपये तक जुर्माना ।
2. 12 माह के लिये वाहन को रद्द किया जायेगा ।
3. अपराध करने वाले बच्चे को 25 वर्ष तक की आयु के लाइसेन्स प्राप्त करने के लिये अपात्र घोषित किये जाने तक का प्रावधान है ।