जिला भविष्य निधि कार्यालय, जिला लेखा कार्यालय, राष्ट्रीय बचत कार्यालय एवं जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: श्री दीपक आंनद (भा.प्र.से.) सचिव वित्त विभाग बिहार पटना द्वारा जिला कोषागार कार्यालय, जिला भविष्य निधि कार्यालय, जिला लेखा कार्यालय, राष्ट्रीय बचत कार्यालय एवं जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सीएफएमएस की प्रक्रिया द्वारा विपत्र पास करने की जांच की गई ,साथ ही ऑनलाइन विपत्रो की वर्तमान स्थिति की जांच की गई। उन्होंने कोषागार पदाधिकारी और सहायक कोषागार पदाधिकारी को वित्तीय नियमावली ,बिहार कोषागार संहिता एवं वित्त विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए विपत्रो को पारित करने का निर्देश दिया। सचिव द्वारा भविष्य निधि एवं अन्य कार्यालयों के निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा कार्यालय कर्मियों की कार्यों की समीक्षा भी की गयी।* *उन्होंने संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया कार्य करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। कार्यालय संचिका उपस्थिति पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी की भी जांच किया गया। सभी पंजी अपडेट पाया गया। उनके द्वारा सबंधित कार्यो हेतु लागए गए काउंटर की स्थिति की भी जाँच की गई।
उन्होंने निदेश दिया की कार्यालय संबंधित कार्य को लेकर संबंधित व्यक्तियों का कार्य नियमानुकल एवं ससमय करना सुनिश्चित करें। कार्यालय में कर्मियों की कमी, उपस्कर एवं सामग्री की आवश्यकता है तो सक्षम पदाधिकारी एवं विभाग को संज्ञान में दे ताकि उस पर उचित कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के क्रम में वरीय कोषागर पदाधिकारी श्री राजीव कुमार गुप्ता, सहायक कोषागार पदाधिकारी जिला भविष्य निधि पदाधिकारी-सह-राष्ट्रीय बचत कार्यालय प्रभारी पदाधिकारी प्रकाश कुमार, प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र, सीतामढ़ी अमलेंदु कुमार, डीपीओ शिक्षा रिशु राज सिंह, संबंधित कार्यालय के प्रधान सहायक के साथ सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित पाये गये।