ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने स्पर्श संजीवनी टेलीमेडिसिन क्लीनिक के माध्यम से तालेगांव में की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत
पुणे: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) की सी एस आर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच एम आई एफ) ने अपनी स्पर्श संजीवनी हेल्थकेयर पहल के तहत तालेगांव, पुणे, महाराष्ट्र में टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स का परिचालन शुरू किया है। महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास एवं युवा मामले और खेल मंत्री श्री गिरीश महाजन द्वारा उद्घाटित पांच टेलीमेडिसिन क्लीनिक के माध्यम से तालेगांव के पांच गांवों पैट, कादुस, वाडा, नवलख उंबरे और सुदुंबरे के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इन क्लीनिक के माध्यम से इन गांवों में जरूरी चिकित्सकीय परामर्श एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे यहां प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था मजबूत होगी।
महाराष्ट्र में स्पर्श संजीवनी टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स के उद्घाटन के मौके पर एच एम आई एल के ए वी पी एवं वर्टिकल हेड – कॉर्पोरेट अफेयर्स, श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के तहत ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच एम आई एफ) ने अपनी स्पर्श संजीवनी स्वास्थ्य पहल के माध्यम से देश के पिछड़े इलाकों में टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स का नेटवर्क तैयार किया है, जिससे मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार हुआ है। 5 नए क्लीनिक के उद्घाटन से टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स का नेटवर्क 8 राज्यों में 40 क्लीनिक तक पहुंच गया है। इनका उद्देश्य सर्वाधिक वंचित समुदायों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। एच एम आई एफ की विविध पहल के माध्यम से हम भारत में अच्छाई के बीज (#SeedsofGood) बोना जारी रखेंगे, जिससे पर्यावरण के अनुकूल विकास को गति मिले और व्यापक सामाजिक विकास को बढ़ावा मिले।’
स्पर्श संजीवनी पहल के बारे में:सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की स्पर्श संजीवनी पहल का उद्देश्य दूरदराज तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए और वंचित समुदायों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हुए भारत के दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना है। टेलीमेडिसिन क्लीनिक नर्सों द्वारा संचालित क्लीनिक हैं, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर से जोड़ा जाता है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श मिल पाता है। कंसल्टेशन के बाद नर्स प्रत्येक मरीज को जरूरत के अनुरूप दवा भी प्रदान करती हैं। यह पूरी सेवा 100 रुपये के सामान्य शुल्क में प्रदान की जाती है। इसमें फॉलो-अप कंसल्टेशन की सुविधा भी दी जाती है।
स्पर्श संजीवनी टेलीमेडिसिन क्लीनिक वर्तमान में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में संचालन में हैं। जुलाई, 2024 तक यह पहल 8 राज्यों मे 40 क्लीनिक्स के नेटवर्क के साथ संचालित हो रही है, जिससे सामूहिक रूप से 15 लाख से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल रही है।