फारेन्सिक साक्ष्य, घटना स्थल की फोटोग्राफी के सम्बन्ध में आयोजित कार्यशाला के सम्बन्ध में सभी को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पहुँचकर फारेन्सिक साक्ष्य, घटना स्थल की फोटोग्राफी के सम्बन्ध में आयोजित कार्यशाला के सम्बन्ध में सभी को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
विडियो भी देखें
जनपद इटावा में आज दिनांक 19.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में पहुँचकर श्री अरूण कुमार शर्मा डिप्टी डायरेक्टर फारेन्सिक (F.S.L) की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में समस्त थानों से आये आरक्षी एवं मुख्य आरक्षियों को घटना स्थल की सजगता के साथ फोटो/वीडियो ग्राफी करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इस दौरान फारेन्सिक डायरेक्टर द्वारा सभी को बताया गया कि किसी भी साक्ष्य को कैसे एकत्रित किया जाये, घटना स्थल पर सर्वप्रथम जाकर घटनास्थल की कैसे फोटो ग्राफी की जाये और कैसे प्रथम साक्ष्य एकत्रित किये जाये । तदोपरान्त उनके द्वारा कई घटनाओं की जानकारी साझा कर सभी को बड़ी से बड़ी घटना के जल्दी से जल्दी खुलासे एवं शीघ्र साक्ष्य संकलन कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर घटना के सफल अनावरण करने हेतु सम्बन्धित को जागरूक किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम, एसपीओ इटावा, एपीओ इटावा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।