ह्यूंडई मोटर इंडिया ने भारत में ह्यूंडई डीलरशिप पर हाई स्पीड ई वी-चार्जर स्थापित करने के लिए चार्ज ज़ोन के साथ की साझेदारी
पुणे : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) ने चार्ज ज़ोन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत ई वी को अपनाने की भारत सरकार की रणनीतियों के अनुरूप देश में एच एम आई एल के ई वी रोडमैप को मजबूती दी जाएगी। एम ओ यू के अंतर्गत, चार्ज ज़ोन देशभर में ह्यूंडई की 100 डीलरशिप पर डी सी 60 किलोवाट फास्ट चार्जर इंस्टॉल करेगा। हरियाणा के गुरुग्राम स्थिति एच एम आई एल के मुख्यालय पर एच एम आई एल के फंक्शन हेड, कॉर्पोरेट प्लानिंग, श्री जे वान रयु और चार्ज ज़ोन के संस्थापक एवं सी ई ओ श्री कार्तिकेय हरियाणी ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य भारत में सार्वजनिक ई वी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में सहायता करना है। शहरों एवं हाईवे के आसपास डीलरशिप की लोकेशन को ध्यान में रखकर लगाए जाने वाले इन सार्वजनिक ई वी चार्जिंग स्टेशनों से ऐसे ई वी यूजर्स को सहूलियत होगी, जो अपनी ई वी से लंबा सफर करने निकलते हैं।
एच एम आई एल के ई वी रोडमैप के अगले चरण के बारे में ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) के फंक्शन हेड, कॉर्पोरेट प्लानिंग, श्री जे वान रयु ने कहा, ‘भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने की राह पर बढ़ रहा है और ऐसे में ई वी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देना भी जरूरी है, जिससे ग्राहकों के मन में रेंज को लेकर कोई डर न रहे और ग्राहक आसानी से ई वी को अपनाने के लिए प्रेरित हों। चार्ज ज़ोन के साथ रणनीतिक साझेदारी करते हुए हम एच एम आई एल के ई वी चार्जिंग नेटवर्क को विस्तार देने की दिशा में बढ़ रहे हैं। इस समझौते के तहत ह्यूंडई की 100 डीलरशिप पर डी सी 60 किलोवाट फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे। इन डी सी फास्ट चार्जिंग स्टेशनों से सभी ह्यूंडई एवं नॉन-ह्यूंडई ग्राहकों को फायदा होगा। ‘माय ह्यूंडई’ या ‘चार्ज ज़ोन’ ऐप के माध्यम से इन स्टेशनों तक पहुंचा जा सकेगा। इस तरह के रणनीतिक गठजोड़ से ग्राहकों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और कार्बन न्यूट्रलिटी को लेकर भारत के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी।’
चार्ज ज़ोन के संस्थापक एवं सी ई ओ श्री कार्तिकेय हरियाणी ने इस रणनीतिक साझेदारी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में चार्ज ज़ोन ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों और इलेक्ट्रिक बसों के लिए रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित होने वाला ई वी चार्जिंग नेटवर्क स्थापित किया है। ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के साथ हमारे इस गठजोड़ से चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, जिससे सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को आसान पहुंच एवं उपलब्धता के साथ चार्जिंग का सुगम अनुभव मिले।’
अभी एच एम आई एल की 19 डीलरशिप में डी सी 60 किलोवाट के सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित हैं। चार्ज ज़ोन के साथ मिलकर एच एम आई एल का उद्देश्य अपनी डीलरशिप पर 100 अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है, जिससे 24 घंटे के सपोर्ट सिस्टम के साथ ग्राहकों को चार्जिंग का भरोसेमंद एवं सुगम अनुभव मिल सके।
अपने ई वी रोडमैप के तहत एच एम आई एल ने पूरे देशभर में डी सी 180 किलोवाट और 60 किलोवाट चार्जर के साथ तेजी से बढ़ता ई वी चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए व्यापक निवेश किया है। अपने डीलरशिप नेटवर्क के अलावा एच एम आई एल नौ राज्यों के महत्वपूर्ण शहरों एवं हाईवे पर 15 अतिरिक्त ई वी चार्जिंग स्टेशनों का भी परिचालन करती है।
एच एम आई एल ने ‘माय ह्यूंडई’ मोबाइल ऐप के अंतर्गत एक समर्पित चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम (सी एम एस) प्लेटफॉर्म – ‘ई वी चार्ज’ भी तैयार किया है, जिसकी मदद से सभी ओ ई एम ब्रैंड के ई वी ग्राहकों के लिए चार्जिंग का अनुभव सुगम बनता है। इस सी एम एस की मदद से ई वी ग्राहक विभिन्न सी पी ओ चार्जर के चार्जिंग पॉइंट को लोकेट कर सकेंगे, चार्जिंग स्लॉट बुक कर सकेंगे, ऐप के माध्यम से निगरानी रख सकेंगे और डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। ह्यूंडई के अपने चार्जर्स के अलावा ‘माय ह्यूंडई’ एप के ‘ई वी चार्ज’ सेक्शन में चार्ज ज़ोन के चार्जर्स का नेटवर्क और अन्य थर्ड-पार्टी चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर्स भी उपलब्ध होंगे।