राष्ट्रीय

कोस्टा कॉफी के भारतीय बरिस्ता ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 के आधिकारिक पार्टनर के रूप में बिखेरेंगे अपना जलवा

कोस्टा कॉफी के भारतीय बरिस्ता ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 के आधिकारिक पार्टनर के रूप में बिखेरेंगे अपना जलवा

 

 

 

राष्ट्रीय : कोस्टा कॉफी ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 का आधिकारिक पार्टनर होगा। पूरी दुनिया में भारतीय बरिस्ता को केंद्र में लाने और कॉफी की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण कदम है। छह कियोस्क और 110 से भी अधिक सेल्‍फ-सर्व पैक्टो मशीनों के साथ, छह देशों की 130 कोस्टा कॉफी टीम पूरे पेरिस में बने सात वेन्यू में अपना हुनर दिखायेंगी। ये टीम प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों को ठंडे तथा गर्म पेय का बेहतरीन अनुभव कराएगी।

 

 

 

इस साझेदारी के तहत कोस्टा कॉफी तीन बेहतरीन भारतीय बरिस्ता: अमीर फेयज़, मल्लिका त्रिपुरा और अभिषेक कुमार को पेश कर कर रही है। अपने कौशल को थोड़ा और धार देने तथा कोस्टा कॉफी के टीम वर्क व उत्कृष्टता के मूल्यों को पेश करने के लिए इन्होंने काफी मुश्किल ट्रेनिंग की है। उन जगहों पर पूरा कामकाज बेहतर तरीके से हो पाए, इसके लिए टीम के सदस्य पूरी तरह मुस्तैद हैं और खिलाड़ियों तथा दर्शकों के लिए कॉफी की विशेष मास्टरक्लास भी आयोजित की जाएगी। ओलंपिक के रोमांच को थोड़ा और बढ़ाने के लिए कोस्टा कॉफी टीम के चुनिंदा सदस्यों को ओलंपिक गेम्स में मशाल थामने का भी शानदार मौका दिया जाएगा।

 

 

 

विनय नायर, जनरल मैनेजर, इंडिया एंड इमर्जिंग इंटरनेशनल, कोस्टा कॉफी, कोका-कोला कंपनी, का कहना है, “हम ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 के आधिकारिक कॉफी पार्टनर बनकर काफी खुश हैं। इससे ना केवल हमारे भारतीय बरिस्ताओं को अपने कौशल और कलात्मकता को इतने प्रतिष्ठित मंच पर दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि हमारी प्रतिभाशाली टीम के सदस्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता भी झलकेगी। इतना बेहतरीन अवसर प्रदान कर हम उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, हम हर तरह की संस्कृति को अपनाने और उत्कृष्टता को लेकर उनकी लगन को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

 

 

 

भारत के बरिस्ता का ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 में हिस्सा लेना एक बदलावकारी सफर है, जोकि एक अनमोल अनुभव कराएगा और सार्थक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button