सराहनीय कार्य
इटावा पुलिस RECOVERY OF LIQUOR
अवैध शराब तस्करी/परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इटावा पुलिस द्वारा 1728 ली0 अबैध शराब एवं 01 कन्टेनर ट्रक ( कुल अनुमानित कीमत 50,00,000/- रु0) किया गया बरामद ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/परिवहन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25.07.2024 को आबकारी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत परसुपुरा में भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि छत्तीसगढ़ नम्बर प्लेट का एक बॉडी बंद कन्टेनर NH-2 हाइवे से कानपुर की ओऱ जा रहा है । जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो चालक ट्रक को भगाने लगा पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा हीरो मोटर साइकिल की एजेन्सी के पास सर्विस रोड पर खड़ा कर भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक की चैकिंग की गयी तो निम्नांकित सामग्री बरामद की गयी ।
बरामदगी 1. 01 कन्टेनर ट्रक 2. 9600 क्वार्टर (1728 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब (डबल ब्लू डिलक्स ब्लेन्डेड ह्विस्की हरियाणा ब्राण्ड) 3. 02 रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (फर्जी एवं कूटरचित)4. 01 आरसी(फर्जी एवं कूटरचित)
5. 01 बीमा(फर्जी एवं कूटरचित)6. 01 परमिट(फर्जी एवं कूटरचित)7. 01 फिटनेस सर्टिफिकेट(फर्जी एवं कूटरचित)
8. 01 रोड टैक्स स्लिप(फर्जी एवं कूटरचित)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे गठित टीम उक्त अवैध शराब तस्करी/परिवहन की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत है ।
पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 229/24 धारा 318/338/336/340 बीएनएस एवं धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम प्रथम टीम निरी0 श्री रंजीत सिंह प्रभारी आबकारी टीम, निरी0 जगदम्बिका प्रसाद, निरी0 जितेन्द्र कुमार श्रीवास, प्र0आ0का0 श्यामबरन सिंह, आ0का0 शिव सिंह, प्र0आ0का0 राधा रमन सिंह, आ0का0 मो0 सारिक सिद्धकी, आ0का0 अरबिन्द कुमार, आ0का0 अतुल दीक्षित ।
द्वितीय टीम निरी0 श्री राकेश कुमार शर्मा प्रभारी थाना बकेवर, व0उ0नि0 हेमन्त कुमार सोलंकी, उ0नि0 आमिर खान, हे0का0 कुलदीप, हे0का0 अजय कुमार, का0 कृष्णवीर ।