राजस्व महाअभियान में त्योंथर तहसील में 17 गांवों में हुआ बी-1 का वाचन
विशाल समाचार संवाददाता रीवा: जिले भर में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। राजस्व महाअभियान में त्योंथर तहसील के 17 गांवों में बी-1 का वाचन किया गया। इन गांवों में बी-1 के वाचन के बाद फौती नामांतरण के 60 तथा अविवादित बंटवारे के 11 प्रकरण दर्ज किए गए। इस संबंध में एसडीएम संजय जैन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा के साथ राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक बी-1 का वाचन करते हैं। साथ ही पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक किसान सम्मान निधि के आवेदन पत्रों में ई केवाईसी दर्ज करा ने के साथ किसानों के बैंक खाते खुलवा रहे हैं। शिविरों में ई केवाईसी के 53 प्रकरण निराकृत किए गए। इसी तरह 20 किसानों के एनपीसीआई बैंक खाते खुलवाए गए तथा 113 खसरों में आधार और समग्र की सीडिंग की गई। राजस्व शिविरों के माध्यम से प्रकरणों की मौके पर सुनवाई करके उनका निराकरण किया जा रहा है।