इटावा

हर घर तिरंगा एवं हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी, हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा

 

हर घर तिरंगा एवं हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी, हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: – हर घर तिरंगा एवं हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी, हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। दिनांक 09 से 15 अगस्त, 2024 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘‘ को गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाये, शहीद स्थलों, पार्को में लगी महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई व्यवस्था करायी जाये, दि. 14/15 अगस्त की रात्रि में सभी सरकारी भवनों तथा इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया जाये।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित बैठक में दिये। उन्होने बताया कि 15 अगस्त 2024 को प्रातः 6.30 बजे स्कूली छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ग्रामो, नगरो, उपनगरो में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यवस्था की जायेगी। प्रातः 8ः00 बजे सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बााँधकर फहराया जायेगा तथा झण्डा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये साथ ही राष्ट्रीयता एकता की शपथ दिलायी जायेगी। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर किया जायेगा

प्रातः 9.00 बजे जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन जिला कारागार के संयेाजकत्व में किया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे शहर मे स्थित सभी महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण की कार्यवाही तथा नुमाइस मैदान के मुख्य गेट के सामने बने शहीद स्तभ्भ की सफाई के साथ सार्वजनिक स्थलों, पार्को, सड़कों आदि तथा कांशीराम आवास परिसर की सफाई व चूना आदि डलवाने की व्यवस्था अधिषासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा करायी जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी डूडा मलिन बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करायेगे।

प्रातः 10.00 बजे स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा लोगो को एकता अखण्डता, पंथनिर्पेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा तथा स्टेडियम के अन्दर 05 किमी की रेस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा टी0बी0 अस्पताल में मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला प्रोवेशन अधिकारी व सचिव मण्डी समिति इटावा द्वारा नारी निकेतन व बच्चों की जेल में फल वितरण का कार्यक्रम आयेाजित किया जायेगा। प्रातः 10.30 बजे भरथना रोड स्थित आधुनिक विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में फल वितरण, खिलौना वितरण जिला विकलांग कल्याण व प्रबन्धक विद्या मन्दिर द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 11.00 बजे राजकीय इण्टर कालेज इटावा में स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन का इतिहास एवं हमारे अगणित देषभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करते जो स्वाधीनता हासिल की उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व नई पीढ़ी पर है इस परिपेक्ष्य में निबन्ध प्रतियोगिता का आयेाजन कराया जायेगा। इसकी व्यवस्था प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज द्वारा करायी जायेगी। प्रातः11.30 बजे से महिला शरणालय एवं अन्ध विद्यालय पक्का तालाब में फल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा करायी जायेगी। अपराह्न 12.00 बजे से रूटमार्च, शास़्त्री चौराहे से एक जूलूस प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न सड़कों से होता हुआ नगर पालिका इटावा पर समाप्त होगा। अपराह्न 4.00 बजे एसडी कालेज इटावा में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सर्वधर्म सम्भाव, राष्ट्ीय एकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,एसपी क्राइम सुबोध गौतम , सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव,जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button