कोटक प्राइवेट ने एक मल्टीमीडिया कैम्पेन के साथ अपनी उत्कृष्टता के 20 वर्षों का उत्सव मनाया
मुंबई, : कोटक प्राइवेट बैंकिंग, कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड (“केएमबीएल” या “कोटक”) के एक डिविजन, ने अपने पहले मल्टीमीडिया कैम्पेन के माध्यम से भारत के निजी बैंकिंग उद्योग में अपनी उत्कृष्टता के दो दशक पूरे होने का उत्सव मनाया है। यह उपलब्धि भारत की प्रमुख निजी बैंकिंग फ़र्म्स में से एक के तौर पर इसकी स्थिति को और मजबूत करती है। इस कैम्पेन में प्रिंट विज्ञापन, आउट-ऑफ-होम (ओओएच) डिस्प्ले और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। यह निवेश में कोटक की उपलब्धियों और भारत के कुछ सबसे प्रभावशाली परिवारों पर इसके प्रभाव को दिखाता है। इनमें देश के सबसे अमीर 58%* लोग शामिल हैं।
कोटक प्राइवेट निवेश के मूलभूत तरीकों से लगातार आगे रहता है। यह यूएचएनआई (अल्ट्रा हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स) और एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स) ग्राहकों के धन प्रबंधन में ही सहायता नहीं करती है, बल्कि अपने उद्देश्यों को जीने के लिये उन्हें समर्थ भी बनाती है। उसका मल्टीमीडिया कैम्पेन देखने में दिलचस्प विज्ञापन लेकर आया है, जिनमें कोटक प्राइवेट के समाधान और बीस्पोक सेवाएं बताई गई हैं। अत्याधुनिक और नये जमाने के समाधानों के साथ, कोटक प्राइवेट निवेश के अभिनव अवसरों का दूसरा नाम बन चुकी है।
कैम्पेन को लॉन्च करते हुए, कोटक महिन्द्रा बैंक की कोटक प्राइवेट बैंकिंग के सीईओ ओइशर्य दास ने कहा, ‘‘हम निवेश के अत्याधुनिक समाधानों से अपने ग्राहकों की सेवा के दो दशकों का उत्सव मनाकर खुश हैं। निजी बैंकिंग की अग्रणी फ़र्म होने के नाते, हम अपने ग्राहकों की विकसित होती आवश्यकताओं के अनुकूल रहते हैं। हमारा नया मल्टीमीडिया कैम्पेन हमारे ग्राहकों का सम्मान है। यह ग्राहक हमेशा हमारे सफर में साथी रहे हैं और उन्होंने भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंकर के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत बनाये रखने में हमारी सहायता की है।’’
कोटक प्राइवेट निजी बैंकिंग के एक भरोसेमंद संस्थान के रूप में लोगों को जीवन के अधिक महत्वपूर्ण पहलूओं पर ध्यान देने के लिये सशक्त करता है। उनकी धन, तरक्की और संरक्षण सम्बंधी आवश्यकताओं को भी वह विशेषज्ञ तरीके से संभालता है। कोटक प्राइवेट भारत के आधे से अधिक धनाढ्य परिवारों को सेवा प्रदान करता है, जिनमें उद्यमी, व्यवसाय चलाने वाले परिवार और पेशेवर शामिल हैं। यह भारत में रहने वाले और एनआरआई लोग हैं। कोटक प्राइवेट पीढि़यों के एक विविधतापूर्ण मिश्रण को सेवा देता है। उसकी पेशकशों में निवेश के उत्पाद, जैसे कि आरईआईटी (रियल एस्टेट इनवेस्टमेन्ट ट्रस्ट्स)# और आईएनवीआईटी# (इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेन्ट ट्रस्ट्स) और बैंकिंग के विशेषीकृत समाधान एवं उच्च–स्तरीय सेवाएं जैसे एस्टेट प्लानिंग# और फैमिली ऑफिस$ मैनेजमेन्ट शामिल हैं।
इस कैम्पेन पर अपनी बात रखते हुए, कोटक महिन्द्रा बैंक में रिटेल लाएबिलिटीज प्रोडक्ट के हेड और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रोहित भसीन ने कहा, ‘‘हमारा मल्टीमीडिया कैम्पेन उद्योग के ट्रेंड्स से आगे रहने के लिये हमारा अभिनव नजरिया और अटूट प्रतिबद्धता दिखाता है। अपने लक्षित लोगों तक पहुँचने के लिए हम उन प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर ध्यान देंगे, जिनसे वे सक्रिय होकर जुड़ते हैं। इस प्रकार हमारा कैम्पेन यूएचएनआई और एचएनआई परिवारों पर अच्छा असर डालेगा। इन खास चैनलों के माध्यम से हमारा लक्ष्य अपने प्रोडक्ट्स को दिखाना और निवेश में अपनी विशेषज्ञता पर जोर देना है। इस तरह हम निजी बैंकिंग में बेहतरीन सेवाएं देने वाले संस्थान के तौर पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत करेंगे।’’