पदोन्नति के नये प्रावधानों से सपाक्स नाराज , सौंपा ज्ञापन
आलोक तिवारी संवाददाता
रीवा(म.प्र.):सामान्य , पिछड़ा , अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संगठन सपाक्स की प्रदेश इकाई के निर्देश पर मंगलवार में सपाक्स की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष इन्जी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में पदोन्नति के लिये बनाये गये नये प्रावधानों का विरोध किया गया साथ ही सरकार एक बार पुनः वर्ग में आरक्षण का प्रावधान पूरी तरह से है । सौंपे ज्ञापन में सपाक्स ने आरोप विशेष को फायदा पहुंचाने के लिये असंवैधानिक है एवं इससे समाज में लगाया है कि पदोन्नति के नये मसौदे पुराने प्रावधानों को लागू कर रही है जातीय वैमनस्यता बढ़ेगी एवं का जो ड्राफ्ट तैयार किया गया वह जो उचित नहीं है । सपाक्स ने सरकार सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा । ज्ञापन विसंगति पूर्ण है एवं उसमे उच्च से अपेक्षा की है कि संगठन से चर्चा सौंपने में देवेन्द्र सिंह , बृज किशोर न्यायालय के निर्णय की अवहेलना किये बिना एवं विश्वास में लिये बिना तिवारी , राजकुमार चौबे , रवींद्र की गई है । नये मसौदे तैयार करने से कोई भी नियम न बनाए जाने । श्रीवास्तव , कमलेश सिंह , डॉ . पूर्व न तो सपाक्स से चर्चा की गई न अन्यथा सरकार के इस तरह के सुनील तिवारी , सुधाकर तिवारी , ही विश्वास में लिया गया।नये मसौदे सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक संजय तिवारी , केएस त्रिपाठी , सत्यम में पदोन्नति के जो प्रावधान किये गये विरोधी सोच एवं नीति का पुरजोर चतुर्वेदी , अनूप उपाध्याय , डीके हैं एवं पूर्व नियमों की भांति हैं जिन्हें विरोध किया जाएगा । सपाक्स चतुर्वेदी , रवीन्द्र वैश्य आदि उपस्थित उच्च न्यायालय निरस्त कर चुका है । अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पदोन्नति थे ।