मुस्लिमो ने पहले मंदिर परिसर की जमीन किया कब्जा बनाया ईदगाह और दर्जनों मकान कई बार मूर्तियों से की छेड़छाड। अब तोड़ी मंदिर की दीवाल लोगों में जागा आक्रोश सैकड़ो की संख्या में भजन करते धरने पर बैठे ग्रामीण।
सूचना पाकर विधायक प्रदीप पटेल भी पहुंचे मंदिर परिसर देर रात तक जमे बोले जब तक नहीं होगी अतिक्रमण हटाने केकार्यवाही तब तक नही हटूंगा।
रिपोर्ट संपति दासगुप्ता
मऊगंज : मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा स्थित महादेवन मंदिर जिसके पीछे तकरीबन 300 वर्षों का इतिहास जुड़ा हुआ है। उक्त मंदिर की 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन के अधिकांश भूभाग पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह बनाने के साथ ही दर्जनों की संख्या में मकान बनाकर कब्ज़ा कर लियाहै जिसकी तहसीलदार कोर्ट हनुमना से14-10-2021-को एवं एसडीएम न्यायालय द्वारा 22-4-2022को मंदिर के पक्ष में फैसला देते हुए अतिक्रमण गिराने के आदेश के बावजूद आज तक ना तो ईदगाह गिराई गई नहीं मंदिर की जमीन पर बने अवैध मकानों को गिराया गया। इतना ही नहीं समूचे राष्ट्र में 22 जनवरी 2024 को जब भगवान रामलाला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा था उसके पूर्व 20 जनवरी को कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने स्वयं मंदिर परिसर में जाकर निरीक्षण करते हुए उपरोक्त अवैध ईदगाह एवं अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तत्काल गिराने की बात कही थी लेकिन आज दिनांक तक ना तो उक्त अवैध ईदगाह गिराई गई नहीं मुस्लिम समाज के अवैध मकानों को गिराए गए उल्टे 6 अगस्त 2024 को बुलंद हौसले के साथ मुस्लिम समाज के अपराधियों ने मंदिर की दीवाल को तोड़कर बाकायदा वीडियो भी बनाया जिससे आक्रोशित हिंदू समाज पुलिस प्रशासन के पास वाले गुहार लगाई लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई की बजाय मुसलमानों द्वारा बनाई गई उनके कुक्कृत्यों की वीडियो को भी डिलीट करवा दिया कार्यवाही तो करना दूर रहा इतना ही नहीं ग्रामीणों व पुजारी सत्य शरण गिरी की माने तो आए दिन अंडे मुर्गी काट कर और हड्डियां मंदिर परिसर में फेंकना दारू पीना इतना ही नहीं मंदिर परिसर के मुस्लिम समाज के अराजक तत्व कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। महादेवन मंदिरकी उपरोक्त दीवाल तोड़ने के बाद मजबूर होकर हिंदू समाज के लोग मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन में डटकर भीषण बारिश के बावजूद सैकड़ो की संख्या में लोग तीन दिनों से डटे हुए हैं खबर पाकर जहां मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मंदिर परिसर में पहुंचे भजन कीर्तन मृत लोगों के साथ सम्मिलित होकर बोले जब तक नहीं हटेगा अवैध अतिक्रमण तब तक मैं भी यही डाटा रहूंगा वहीं प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे हैं एसडीम राजेश मेहता एडिशनल एसपी अनुराग पांडे ए एसडीओपी अंकिता सूल्या आदि मौके पर पहुंची लेकिन स्थित जो की तो बनी हुई है भीषण बारिश में लोग डटे हुए हैं खबर लिखे जाने तक भारी संख्या में लोग भजन कीर्तन में डटे रहे ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं के भजन की व्यवस्था मंदिर परिसर में ही कर रखी है।
इंतजार है कि कलेक्टर और एसपी जब तक आकर अधिक मंदिर परिसर का समुचित जमीन नहीं खाली कर देते और अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते तो धरना जारी रहेगा यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि इस मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर विशाल मेला 7 दिनों तक लगता है जिसमें रीवा सीधी मऊगंज व मिर्जापुर जिले तक के लोग आते हैं इस धरने में पुजारी सत्य शरण गिरी हरेंद्र त्रिपाठी अरविंद पटेल हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता बजरंग दल के जिला मंत्री बृजेंद्र गुप्ता खटखरी व मऊगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष क्रमशः मुद्रिका पटेल एवं सुलेंद्र गुप्ता रोहित पटेल अरविंद पटेल चंद्रशेखर पटेल रामकरण विश्वकर्मा उमाकांत पटेल शंकर पटेलशिवशंकर शिब्लू जय गुप्ता नागेंद्र मिश्रा
युवा नेता सुमित गुप्ता लवकुश गुप्ता देवराज जायसवाल आशीष उर्फ गुड्डू गुप्ता अभिषेक गुप्तापवनपाल सिंघम गगन पटेल राहुल पटेल संदीप पटेल श्रीकांत गुप्ता तारकेश्वर गुप्ता राजू गुप्ता प्रदीप शर्मा दिलीप गुप्ता आदि लोगों लोगों की विशेष उपस्थिति दिखाई दी