अपराधइटावा

अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

 

अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

कब्जे से 396 पेटी अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 45 लाख रूपये), 80 कूटरचित एवं फर्जी बिल्टी,* *शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 ट्रक (अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये ) किया गया बरामद ।

( कुल अनुमानित कीमत 65 लाख रूपये ) ।

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण

जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी,परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 08.08.2024 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि सपना वाटिका के पास 01 ट्रक खड़ा है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा 01 ट्रक को चालक सहित समय करीब 15.46 बजे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस पूछताछ पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 80 भिन्न-भिन्न प्रकार की बिल्टी एवं मोबाइल बरामद किया गया तथा ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें हेलमेट/हार्पिक के कारटून एवं नमक के बोरों के नीचे छिपे कारटून को खोला गया तो उनमें से 396 पेटी रॉयल स्टैग/रॉयल चैलेंज कम्पनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी । बरामद अवैध अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि यह शराब मैंने अपने साथी गुड्डू से झज्जर रोड बहादुरगढ़ हरियाणा से लेकर ट्रक में लोड की थी और बिहार में अपने साथी विक्रम राठौर के साथ बेचने के लिये जा रहा था एवं बिल्टी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि बिल्टी का प्रयोग शराब को छिपाने के लिये करते हैं ।

उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध मे थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 93/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे गठित टीम उक्त अवैध शराब तस्करी/परिवहन की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयासरत है ।*

गिरफ्तार अभियुक्त

1. *पंकज पुत्र सत्यनारायण निवासी तेलनी पूशो थाना विथान जनपद समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 30 वर्ष हाल पता प्रेमनगर-3 नांगलोई नई दिल्ली ।*

बरामदगी कुल 396 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मात्रा 7200 लीटर

1. 344 पेटी रॉयल चैलेंज   2. 52 पेटी रॉयल स्टैग 3. 01 ट्रक नं0 *( RJ06 GB 3943 )4. 80 बिल्टी (अलग अलग सामान की )5. 01 मोबाइल वन प्लस 6. 3,130/- रुपयेपु

लिस टीम उ0नि0 श्री बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया, उ0नि0 दर्शन सिंह, उ0नि0 मुकुन्दलाल, हे0का0 नौरतन, का धीरेन्द्र सिंह, का0 रवि पवार, का0 चालक देवेश, का0 पुष्पेन्द्र कुमार, का0 रवि कुमार, का0 शिवनाथ, धर्मेन्द्र कुमार ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button