पूणे

सैमसंग ने पुणे में अपने दूसरे प्रीमियम एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर का उद्घाटन किया

सैमसंग ने पुणे में अपने दूसरे प्रीमियम एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर का उद्घाटन किया

 

· नया स्‍टोर गेमिंग और स्‍मार्टथिंग्‍स के दिलचस्‍प ज़ोन्‍स से उपभोक्‍ताओं के अनुभव को बेहतर बनाएगा

 

· 2000 वर्गफीट में फैला यह स्‍टोर विमान नगर में पुणे के बढ़ते व्‍यवसाय केन्‍द्र एवं खरीदारी के गंतव्‍य फोनिक्‍स मार्केट सिटी मॉल में स्थित है

· ग्राहक 15000 रूपये से ज्‍यादा के ट्रांजेक्‍शंस पर दोगुने लॉयल्‍टी पॉइंट्स कमाएंगे और उन्‍हें सीमित अवधि के लिये गैलेक्‍सी के चुनिंदा उपकरण खरीदने पर 1999 रूपये में गैलेक्‍सी फिट3 मिलेंगे

पुणे,- भारत की अग्रणी कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी सैमसंग ने पुणे, महाराष्‍ट्र के फोनिक्‍स मार्केट सिटी में अपने नये प्रीमियम एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर का उद्घाटन किया है। यह स्‍टोर सेल्‍स एवं कस्‍टमर सर्विस के लिये उपभोक्‍ताओं की सभी जरूरतों को पूरा करने वाला एक संपूर्ण समाधान होगा। पैसिफिक मॉल खरीदारी का एक प्रमुख ठिकाना है, जहाँ स्थित यह स्‍टोर उपभोक्‍ताओं के लिये दिलचस्‍प अनुभवों की पेशकश करेगा। इनमें कंपनी का कनेक्‍टेड डिवाइस इकोसिस्‍टम ‘सैमसंग स्‍मार्टथिंग्‍स‘ भी शामिल है और साथ ही तरह-तरह की रोचक गतिविधियाँ होंगी।

 

 

 

कुल 2000 वर्गफीट में फैला यह स्‍टोर उपभोक्‍ताओं के लिये दिलचस्‍प ज़ोन्‍स की पेशकश करेगा, जहाँ स्‍मार्टफोन, लैपटॉप, ऑडियो, गेमिंग और स्‍मार्टथिंग्‍स, आदि होंगे। स्‍टोर में सैमसंग अपने ‘लर्न @ सैमसंग’ प्रोग्राम के तहत तरह-तरह की गैलेक्‍सी वर्कशॉप्‍स चलाएगा। यह प्रोग्राम जनरेशन जेड और मिलेनियल उपभोक्‍ताओं के लिये है। इसमें उपभोक्‍ताओं के शौक, जैसे कि उत्‍पादकता, डूडलिंग, फोटोग्राफी, तंदुरुस्‍ती और स्‍थानीय संस्‍कृति को सराहने वाले आयोजनों पर केन्द्रित एआई की शिक्षा के लिये वर्कशॉप्‍स होंगी।

 

 

 

स्‍टोर में आने वाले उपभोक्‍ताओं को दोगुने लॉयल्‍टी पॉइंट्स (15000 रूपये से ज्‍यादा के सभी ट्रांजेक्‍शंस पर) और सीमित अवधि के ऑफर के तौर पर चुनिंदा गैलेक्‍सी उपकरणों पर 1999 रूपये में गैलेक्‍सी फिट3 मिलेगा।

 

इसके अलावा, उपभोक्‍ता हमेशा चालू रहने वाले विशेष फायदे भी ले सकते हैं। इनमें अग्रणी बैंकों के लिये 22.5% तक कैशबैक, स्‍मार्टफोन्‍स, लैपटॉप्‍स और स्‍मार्टवाचेस पर 10% तक स्‍टूडेंट बेनेफिट और चुनिंदा आइटम्‍स पर इकोसिस्‍टम बेनेफिट्स में 21000 रूपये तक शामिल हैं।

 

सैमसंग इंडिया में डी2सी बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट सुमित वालिया ने कहा, ‘’पुणे और उसके आस-पास के बाजारों में उपभोक्‍ताओं की बेहतरीन प्रतिक्रिया को देखते हुए, हमें आशा है कि नया स्‍टोर ठीक उसी तरह से खरीदारों को आकर्षित करेगा। यह उपभोक्‍ताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में हमारी मदद भी करेगा। नये स्‍टोर में उपभोक्‍ताओं को उत्‍पादों एवं सेवाओं के सर्वांगीण अनुभव का आनंद मिलेगा। एआई की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये विस्‍तृत ‘लर्न @ सैमसंग’ प्रोग्राम के तहत गैलेक्‍सी वर्कशॉप्‍स भी चलाई जाएंगी।’

 

नया स्‍टोर सैमसंग के Store+ endless aisle प्‍लेटफॉर्म के जरिये एक फिजिटल अनुभव देगा। Store+ के साथ उपभोक्‍ता सैमसंग के 1200 से ज्‍यादा उत्‍पादों की ऑनलाइन ब्राउजिंग कर सकते हैं या स्‍टोर में डिजिटल कियोस्‍क का इस्‍तेमाल कर सीधे अपने घर पर उत्‍पाद मंगवा सकते हैं।

उपभोक्‍ता सैमसंग के डिजिटल लेंडिंग प्‍लेटफार्म Samsung Finance+ पर जाकर गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन, टैबलेट और स्‍मार्टवाच के लिये Samsung Care+ प्‍लांस ले सकते हैं। यह स्‍टोर स्‍मार्टफोन के लिये बिक्री-पश्‍चात सेवाएं और कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की सभी जरूरतों के लिये होम सर्विस कॉल की बुकिंग जैसी सुविधा भी देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button