जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक-थाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई
विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी:श्री रिची पाण्डेय, भा०प्र० से० जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक-थाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई, जिसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी डा० अमिता राज, उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी, श्री मनन राम एवं जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स के अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी द्वारा बैठक में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स के उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सर्व प्रथम नमामि गंगे परियोजना के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए ,गंगा नदी के प्रदूषित करने वाली सीतामढ़ी से होकर बहने वाली सहायक नदियों यथा:– बागमती नदी एवं लखनदेई नदी की धारा को अवरोध रहित एवं प्रदूषण मुक्त रखते हुए सतत् प्रवाहमान बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश सभी सदस्यों को दिया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता से अधिक से अधिक पौधारोपण कराने का निर्देश भी सभी सदस्यों को दिया गया। एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक-थाम से संबंधित टास्क फोर्स के सदस्यों को एकल उपयोग प्लास्टिक के रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाने एवं पॉलीथीन कैरी बैग के थोक विक्रेताओं के यहाँ सघन छापेमारी कर सीतामढी जिला में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं साथ SUP के वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा भी किया गया। जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी, द्वारा वायु प्रदुषण एवं ध्वनी प्रदुषण के विषयों पर भी चर्चा किया गया। अंत में पर्यावरण संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभागों से किये गये कार्यों का ससमय प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।