सीतामढ़ी के शहरी निकाय(नगर निगम,नगर परिषद,नगर पंचायत क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित किया जाएगा।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी जिला अंतर्गत वैसे स्वास्थ्य उप केंद्र , अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो वर्तमान में शहरी स्थानीय निकाय (नगर निगम,नगर परिषद, नगर पंचायत)क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित है को शहरी हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित किया जाएगा।इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के पत्र के आलोक में 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति से उक्त आशय का अनुशंसा राज्य स्वास्थ्य समिति को भेज दिया गया है जिसके माध्यम से उक्त अनुशंसा को मंत्री परिषद से स्वीकृति प्राप्त की जाएगी।तत्पश्चाप संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को शहरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित किया जा सकेगा।इस संबंध में आज जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी –सह– अध्यक्ष श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक में सदर पीएचसी डुमरा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसौल, स्वास्थ्य उप केंद्र अमघट्टा (डुमरा)०,स्वास्थ्य उप केंद्र खरका(डुमरा),स्वास्थ्य उप केंद्र बरियारपुर(डुमरा),स्वास्थ्य उप केंद्र डूमरवाना(बैरगनिया), स्वास्थ्य उप केंद्र पुनौरा(डुमरा)और स्वास्थ्य उप केंद्र सिंगयाही (पुपरी) इत्यादि स्वास्थ्य संस्थान शहरी एंड वैलनेस सेंटर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित किए जाएंगे।बैठक में सिविल सर्जन,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,नगर कार्यपालक पदाधिकारी सभी नगर निकाय,नगर आयुक्त एवं अन्य सदस्य तथा डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे।