जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पाण्डे एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से नगर क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों एवं छठ वर्तियो के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पाण्डे एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से नगर क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों एवं छठ वर्तियो के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। डीएम और एसपी के द्वारा सुप्पी प्रखंड के नरहा पुरानी धार घाट एवं बंसी चाचा पुल स्थित घाट तथा अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया एवं सभी संबंधित घाटों पर की जा रही आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया गया एवं उपस्थित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ पूजा के अवसर पर इन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, छठ घाटों की साफ सफाई, नियंत्रण कक्ष, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, मेडिकल टीम, गश्ती दल, भीड़ तंत्र की सुरक्षा, वाहन पार्किंग, एसडीआरएफ आदि की समुचित व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाये।डीएम श्री पाण्डे ने कहा कि सूर्योपासना के इस महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।विशेष रूप से छठ घाटों पर भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था की जाये।मौके सदर एसडीओ संजीव कुमार,,प्रखंड विकास अधिकारी सुप्पी ,अंचल अधिकारी सुप्पी,डीपीआरओ कमल सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।