जिला पदाधिकारी, श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची की तैयारी के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ पुनः द्वितीय बैठक आयोजित की
विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी, श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची की तैयारी के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ पुनः द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवेदन प्राप्त करने की तिथि 29 जुलाई से 17 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया की मात्र 1207 नाम ही जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है जो की बहुत ही कम है जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2024 है अतः सभी प्रतिनिधि इस हेतु प्रयास करें ताकि एल आवेदन की संख्या बढ़ सके। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व के चुनाव में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी जिला में लगभग 26000 वोटर द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था।