लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन क्रियान्यव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण –सह–उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन
विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन क्रियान्यव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण –सह–उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं उप विकास आयुक्त श्री मनन राम के द्वारा स्थानीय परिचर्चा भवन में दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में माननीय मुखिया,पंचायत सचिव,स्वच्छता पर्यवेक्षक, सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। कार्यशाला में यूनिसेफ के प्रतिनिधि के साथ निदेशक डीआरडीए ,डीपीआरओ तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित डीएम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं समृद्ध गांव के सपने को साकार करने की दिशा में और समर्पित होकर कार्य करने की जरूरत है। इसे गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि उपलब्ध राशि का नियमानुसार व्यय करते हुए इस दिशा में आवश्यक कार्य करें ताकि हमारा गांव समाज और स्वच्छ हो सके।जिले में स्वच्छता को लेकर ठोस कार्य हो सके इस हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काफी काम हुए है,इसे और गति देने की जरूरत है। वही डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि गांव–समाज में स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार आया है परंतु इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पर्यवेक्षण एवं समुदाय का सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन को लेकर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें। गांव, टोले एवं वार्ड स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाएं ताकि इससे हमारा गांव और समाज और स्वच्छ हो सके।