उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा 2023 को देखते हुए इटावा जनपद में रूट में बदलाव किया गया है
जनपद इटावा में उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 23,24,25,30 एवं 31 अगस्त को होना प्रस्तावित है जिसकी प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से 12.00 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 15.00 बजे से 17.00 बजे तक रहेगी । उक्त लिखित परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु रोड वेज बसों का निम्नप्रकार यातायात का डायवर्जन किया जाता है ।
रूट डायवर्जन प्लान का विवरण
इटावा रोड वेज बस स्टैंण्ड से फरूखाबाद/ मैनपुरी की बसों के अलावा कोई बस चौधरी पेट्रोल पम्म की ओर नहीं आ सकेगी ये बसे बस स्टैण्ड से पक्का बाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी ।
जो रोड वेज बसें आगरा/ मैनपुरी की ओर से इटावा रोडवेज बस स्टैण्ड की ओर आना चाहती है वह बसें आईटीआई चौराहा/ एसएसपी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगी ।