आईटीआई रीवा में प्लेसमेंट ड्राइव 24 सितम्बर को
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : संभागीय आईटीआई रीवा में 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में वेलस्पॉन डक्टाइल आयरन पाइप लिमिटेड अंजर गुजरात द्वारा पात्र युवाओं का चयन किया जाएगा। रोजगार का अवसर पाने के लिए आईटीआई के फिटर, इलेक्ट्रीशियन तथा मशीनिस्ट व्यवसाय के लिए पात्र युवा आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने पर युवाओं को 18600 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने तथा अच्छा कार्य व्यवहार रहने पर वेतन 22800 रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा। पात्र युवाओं का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वर्ष 2022-23 में शासकीय आईटीआई से 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी तथा वर्ष 2024 के अंतिम वर्ष में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी प्लेसमेंट में शामिल होने के पात्र हैं।