श्रम अधिकार दिवस” के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर -सह- कार्यशाला आयोजित
विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी:विभागीय निदेशानुसार शांति नगर स्थित संयुक्त श्रम भवन सीतामढ़ी में श्रम अधीक्षक रमाकान्त की अध्यक्षता में “श्रम अधिकार दिवस” के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर –सह – कार्यशाला आयोजित की गई | जिसमें 17 प्रखंडों से विभिन्न पंचायतों से श्रमिक उपस्थित हुए. श्रम अधीक्षक रमाकान्त द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक (संशोधित) योजना 2024, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना 2008, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अन्तर्गत संचालित निबंधन एवं विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई| कार्यशाला मे मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रेम चंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष महेश झा , दिलीप पाण्डेय ने मजदूरों की हित और अधिकार पर प्रकाश डाला। प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन पर चर्चा करते हुए बताया कि स्वंय एवं समाज के बच्चे की पहुँच विद्यालय तक बिना किसी बाधा विघ्न के हो, पर बल दिया। कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर चंद्रनाथ राम, वरुण कुमार, विशनुधर शर्मा , परिजात परिमल, रौशन कुमार, शुशान्त कुमार, पंकज कुमार, स्वेता कुमारी, पिंटू कुमार, प्रधान लिपिक दिलीप कुमार, निशांत प्रेम, संतोष कुमार, योगेंद्र कुमार, रूबी कुमारी, बीरेंद्र कुमार, राज कुमार, जिला समन्वयक सुधीर कुमार , मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रेम चंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष महेश झा , दिलीप पाण्डेय, बैद्यनाथ साह आदि उपस्थित रहे।