केईएम हॉस्पिटल पुणे में अद्ययावत नेक्टर ह्युमन मिल्क बँक का उद्घाटन
विशाल समाचार नेटवर्क पुणे : केईएम हॉस्पिटल पुणे में आज अद्ययावत नेक्टर ह्युमन मिल्क बँक शुरू की गई है. इसका उद्घाटन प्रमुख अतिथि और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेती पार्श्वगायिका सावनी रवींद्र के हाथों से किया गया. सन्माननीय अतिथी के तौरपर केईएम हॉस्पिटल पुणे के बालरोग विभाग के माजी संचालक डॉ.आनंद पंडित इनके साथ फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के संचालक सौरभ धानोरकर, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के माजी व्यवस्थापकीय संचालक अनिल वाभी,केईएम हॉस्पिटल पुणे के वैद्यकीय संचालक झक्सेस कोयाजी, वैद्यकीय प्रशासक डॉ.विश्वनाथ येमुल, केईएम हॉस्पिटल पुणे के एनआयसीयू विभाग प्रमुख व नवजात शिशुतज्ञ डॉ.उमेश वैद्य,लॅक्टेशन कन्सल्टंट जान्हवी शहा व डॉ.राणी बालगुडे और कर्मचारी सदस्य इस दौरान उपस्थित थे. फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और मुकुल माधव फाऊंडेशन के सहयोग से यह नेक्टर ह्युमन मिल्क बँक स्थापित किया गया है.
केईएम हॉस्पिटल में अधिकतम क्षमता वाला नेक्टर ह्यूमन मिल्क बँक यह नवजात अतिदक्षता विभाग के साथ-साथ अन्य अस्पतालों में जरूरतमंद शिशुओं के लिए एक वरदान साबित होगा। इसमें आवश्यकतानुसार दाताओं से मिलनेवाले दूध का संग्रहण , परीक्षण, पाश्चरायझेशन, स्टोरेज और वितरण शामिल है.
केईएम हॉस्पिटल पुणे की लॅक्टेशन कन्सल्टंट जान्हवी शहा इन्होने नेक्टर ह्युमन मिल्क बँक के बारे में जानकारी दी और लॅक्टेशन कन्सल्टंट डॉ.राणी बालगुडे ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया। वैद्यकीय सामाजिक कार्यकर्त्या दिपाली भंगारे ने आभार व्यक्त किया।