इटावा

तेंदुआ पकड़ने में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय DFO अतुल कांत शुक्ला की टीम रही विफल ,ट्रक ड्राइवर को भी दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत बरकरार

तेंदुआ पकड़ने में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय DFO अतुल कांत शुक्ला की टीम रही विफल ,ट्रक ड्राइवर को भी दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत बरकरार

 

विशाल समाचार नेटवर्क इटावा : दो जिलों के साथ तीन राज्यों को जोड़ने वाले कचौराघाट मार्ग पर आगरा की ओर से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने लखेरे कुंआ पुलिस चौकी से आगे ट्रक रोककर एक हथठेला पर खड़े कुछ स्थानीय लोगों को बताया कि जब वह ट्रक लेकर आ रहा था तो उसने रास्ते में शेर को सड़क पार करते हुए देखा है और उसने तुरंत अपने मोबाइल में तेदुआ का फोटो लिया और वह फोटो भी दिखाया साथ ही शेर को पूर्व की तरफ से आकर पश्चिम की तरफ सड़क पार करने की सूचना दी। लखेरे कुआ पर मोमोज खाकर लौट रहे स्थानीय युवक तनू ने जब ट्रक ड्राइवर के मोबाइल में फोटो देखा तो समझते देर न लगी कि ट्रक ड्राइवर जिसे शेर समझ रहा है ये वही तेंदुआ है जिसे कुछ दिन पहले जसोहन गांव में देखा गया था

जिसे पकड़ने के लिए डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने सूचना मिलने पर अपनी टीम और कर्मचारी लग दिए।

मगर उनकी टीम और कर्मचारियों ने उस तेदुआ को पकड़ने में असफल रहे। जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस की

युवक ने अपने मोबाइल फोन में फोटो लेकर मिडिया को अवगत कराया जसोहन गांव के बीहड़ी क्षेत्र में दिखाई देने वाला तेंदुआ कचौरा घाट सड़क मार्ग पार करके पीहरपुर, ब्रह्माणी देवी मंदिर की तरफ बीहड़ में चला गया है।

 

इसकी सूचना दुबारा से वानिकीय विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को दी गई है।

तो सुबह अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर खोजबीन में लगे रहे चूंकि रात के अंधेरे में ड्राइवर ने हड़बड़ी में फोटो लिया था, जो काफी धुंधला होने की वजह से सटीक जगह स्पष्ट नहीं हो पाई। इधर बार बार तेंदुए की आहट से आसपास के ग्रामीणों की रात की नींद हराम हो गयी है, वहीं बच्चों को दिन में भी घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। पीहरपुर, सिरसा, जसोहन, खां का बाग, घुराह, पूछरी, जाखन, सरामई, नगला तौर, लुंगे की मड़ैयां, कछपुरा आदि गांवों में आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ को शीघ्र ही पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की मांग कर रहे है।

वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि खेतों की तरफ अकेले न जाएं, बच्चों को सुनसान जगह पर बिल्कुल न जाने दें। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की तलाश में पूरी दमखम से जुटी हुई है।फिर भी खाली हाथ.निराशा में दिखे अधिकारी.?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button