50 हजार रु. जमीन पट्टे घूसखोरी मत्स्य विभाग इटावा के कर्मचारियों पर कार्यवाही कब ? मत्स्य मंत्री संजय निषाद मेरी जेब में :निदेशक मत्स्य विभाग कार्यालय इटावा
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा: 50 हजार रुपए जमीन पट्टे के नाम पर घूसखोरी करने वाले सहायक निदेशक मत्स्य विभाग कार्यालय इटावा के इंस्पेक्टर हिमांशु यादव और गायत्री पाण्डे और सतेंद्र कुमार से हुई ।
हम आपको बताते चलें कि कुछ महिनों पूर्व का मामला श्री रामौतार s/o मिश्री लाल ग्राम गोपियापुर भरथना जिला इटावा की पीड़ित परिवार ने रो रोकर बताया कि सहाब उस समय हिमांशु यादव ने पट्टा जमीन के नाम से मुझसे रू.50 हजार लिए गए फिर भी मुझे पट्टा जमीन नहीं दी गई सहाब उल्टा मिलते नहीं और मुझे मत्स्य विभाग इटावा कार्यालय द्वारा धमकाया जा रहा, सर न तो हमारे पैसे दे रहे नाही जमीन पट्टा सहाब मैं गरीब परिवार से हूं।
श्री रामौतार s/o मिश्री लाल ग्राम गोपियापुर भरथना जिला इटावा ने पट्टा करने के सहायक निदेशक मत्स्य विभाग के ऑफिस गया था ।वहा जाने के बाद मेरी बात मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर हिमांशु यादव और गायत्री पाण्डे जी और सतेंद्र कुमार से हुई वात होने पर हिमांशु यादव ने कहा हम आपका पट्टा करा देंगे आपको पचास हजार रुपए देने होंगे मैंने उनके कहने पर हिमांशु यादव को
50 हजार रुपए दे दिए। फिर उन्होंने कहा आपका पट्टा का काम समझो हो जायेगा मैने कहा ठीक है में घर चला गया ।
जब कुछ दिन बाद मैंने पूछा सर पट्टा हो गया तो बोले हो जायेगा फिर मैने कई बार ऑफिस के चक्कर काटे अभी तक न पट्टा हुआ और न मेरे पचास हजार रुपए मिले जब भी जाता हूं कोई भी अधिकारी ऑफिस मिलने को तैयार नहीं।सर मैं क्या करूं।
ऐसे अधिकारी ही सरकार मंत्रियों को ठेंगा दिखाते हैं।
इस गरीब का पट्टा कब मिलेगा और इन तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कब होगी मंत्री संजय निषाद जबाव दें