रोजगार मेले में 190 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
विशाल समाचार संवाददाता रीवा :. मऊगंज में शासकीय शहीद केदारनाथ स्मृति महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 190 युवाओं को विभिन्न शासकीय और अशासकीय कंपनियों में रोजगार का अवसर मिला। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 287 आवेदकों ने पंजीयन कराया था। विभिन्न कंपनियों ने मौके पर साक्षात्कार लेकर इनमें से 190 युवाओं का चयन किया। ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि. (आईसेक्ट) रीवा में 34, प्रगतिशील बायोटेक रीवा में 36, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा में 42, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स लि. रीवा में 15, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा में 6, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लि. में 7 तथा द ई पाई डॉट कॉम हावेल्स सोलर लिमिटेड रीवा में 50 युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है। मेले के आयोजन में जिला प्रशासन मऊगंज तथा महाविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया।
क्रमांक-68-2680-तिवारी-फोटो क्रमांक 08, 09 संलग्न है।