वि.स.शिवराज सिंह जसवंतनगर
यूपी: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक छात्र ने क्षेत्र अधिकारी पर पिस्तौल दिखाकर थाने में ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवक ने कहा कि वह पनीर लेने जा रहा था, तभी बाइक पुलिस की प्राइवेट कार से टकरा गई। इसे लेकर क्षेत्राधिकारी ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर थाने में ले जाकर मारा-पीटा।
उत्तर प्रदेश की इटावा में युवक ने पुलिस अधिकारीपर गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने कहा कि अधिकारी भरे बाजार में उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर थाने ले गए और वहां ले जाकर उसकी पिटाई की। उन्होंने बताया कि अधिकारी चकरनगर दरवेश कुमार से उसकी बाइक की मामूली टक्कर हो गई थी। इसी बात पर सीओ उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा कर थाने ले गए और पुलिसकर्मियों से उसकी जमकर पिटाई करवाई। पीड़ित छात्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती पत्र दिया लेकिन 5 दिन बीतने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
छात्र ने बताई अपनी आपबीती
पीड़ित छात्र इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोतीझील कॉलोनी का रहने वाला है। उसका नाम विमल कुमार है जो बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। विमल कुमार का आरोप है कि वह 15 जून 2021 को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के भरथना चौराहे पर बाइक से पनीर लेने जा रहे थे। उसी समय चकरनगर के क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार की प्राइवेट गाड़ी से उनकी मामूली टक्कर हो गई। इसी बात से नाराज सीओ चकरनगर दरवेश कुमार गुस्से में अपनी कार से उतरे और अपनी सरकारी पिस्टल निकालकर युवक के कनपटी में लगा दी।
विमल ने बताया कि अधिकारी उसे गाड़ी में जबरन बैठा कर सिविल लाइन थाने ले गए जहां पर सिपाहियों और दरोगाओं की मदद से उनकी जमकर पिटाई कराई गई। इस संबंध में पीड़ित छात्र विमल कुमार ने एसएसपी इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र भी दिया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी दी है कि विमल की बाइक में पीछे से कार ने टक्कर मारी थी और कार से सीओ बाहर निकले और युवक के कनपटी पर पिस्तौल लगाकर उसको अपने साथ बैठा कर थाने ले गए।