सीतामढ़ी

मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं श्री जेपी नड्डा माननीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान परिसर में 188 करोड रुपए की लागत से नव निर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 850 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन /शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया

मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं श्री जेपी नड्डा माननीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान परिसर में 188 करोड रुपए की लागत से नव निर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 850 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन /शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया।

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं श्री जेपी नड्डा माननीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान परिसर में 188 करोड रुपए की लागत से नव निर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 850 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन /शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान परिसर में किया गया। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में निर्मित स्वास्थ्य संस्थाओं का उद्घाटन वर्चुअली किया गया। संबंधित जिला के जिला मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इंदिरा गांधी

आर्युविज्ञान संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस क्रम में सीतामढ़ी समाहरणालय के विमर्श कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय सांसद श्री देवेश चंद्र ठाकुर ,माननीय सांसद शिवहर, श्रीमती लवली आनंद, विधान पार्षद श्रीमती रेखा कुमारी, सदर विधायक मिथिलेश कुमार ,रूनी सैदपुर विधायक पंकज मिश्रा,रीगा विधायक श्री मोतीलाल प्रसाद,डीएम रिची पांडेय उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के द्वारा vc के माध्यम से सीतामढ़ी जिले के 25 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी सहित सभी माननीय जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचे जहां 23 करोड़ की लागत से जी प्लस –5 मॉडल अस्पताल का उद्घाटन शीलापट्ट का अनावरण कर माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद, डीएम श्री रिची पांडेय, डी एस डॉक्टर सुधा झा तथा अन्य वरीय चिकित्सक उपस्थित थे। इसके साथ 12 बेड का इंटेंसिव केयर यूनिट (आई सी यू) का उद्घाटन शीला पट्ट का अनावरण कर किया गया। साथ ही 30 बेड के बच्चों का अस्पताल पीकू

का भी उद्घाटन किया गया। G+5 मॉडल अस्पताल के निर्माण एवं 12 बेड के आई सी यू तथा पीकू अस्पताल के निर्माण से सीतामढ़ी निर्माण सीतामढ़ी जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्यंत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है।इससे वर्ल्ड क्लास चिकित्सीय व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। जहां न केवल सीतामढ़ी के बल्कि आस–पास के गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की नियमित समीक्षा करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सीय व्यवस्था से संबंधित लगातार अनुश्रवण किया जाता रहा है परिणाम स्वरूप जिले में संस्थागत प्रसव में अभूतपूर्व वृद्धि हुई जो बढ़कर 70% से अधिक हो गया ।वहीं गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत 100% रहा। अगस्त 2024 में रिकॉर्ड 140 सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। इसके साथ ही सरकार के निर्देश के आलोक में स्पेशल ड्राइव चलकर पूरे भारतवर्ष में सबसे अधिक 510000 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button